Amphan Cyclon: PM Modi ने West Bengal में देखा तबाही का मंजर, बोले- देश आपके साथ | वनइंडिया हिंदी

2020-05-22 615

Another major challenge has come in the midst of the ongoing corona virus crisis in West Bengal. The state has not seen such devastation due to the devastation caused by cyclone Amfan in the past. Prime Minister Narendra Modi also reached West Bengal on Friday and made an aerial survey of the affected areas by helicopter. Prime Minister Narendra Modi has announced an initial financial assistance of Rs 1000 crore, besides compensation for the families of the deceased.

पश्चिम बंगाल में पहले से जारी कोरोना वायरस के संकट के बीच एक और बड़ी चुनौती आई है. चक्रवाती तूफान अम्फान ने बीते दिनों जो तबाही मचाई है, ऐसी तबाही राज्य ने दशकों से नहीं देखी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे और हेलिकॉप्टर के जरिए प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरुआती तौर पर 1000 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है, इसके अलावा मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है.

#AmphanCyclon #PMModi #oneindiahindi